पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, तोड़े सारे रिकॉर्ड और तेजी से बढ़ी फिल्म की कमाई

 'पुष्पा 2 द रूल' ने पहले ही दिन दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तबाही ला दी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिये फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भयंकर क्रेज देखने के लिए मिल रहा है और सुबह-सुबह ही फैंस मूवी देखने के लिए पहुंचने लगे. वहीं, फिल्म को दर्शकों की ओर से इस तरह के मिल रहे रिस्पॉन्स ने हर किसी को हैरान कर दिया है. जहां इस साल गिन-चुनकर कुछ फिल्में ही थिएटरों में कमाल दिखा पाई, वहीं ऐसा लग रहा है कि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म पूरे साल की भरपाई करने के लिए मैदान में उतर रही है.

पहले ही दिन पूरी तरह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, फिल्म रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने के पूरे मूड में दिख रही है क्योंकि इसका सबूत इसकी एडवांस बुकिंग ही दे रही है. इस फिल्म को सुकुमार द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसे बहाए हैं. कहा जा रहा है कि, इस फिल्म को 500 करोड़ के खर्च में तैयार किया गया है. वहीं, इसके लीड एक्टर अल्लू अर्जुन की फीस ही करीब 300 करोड़ बताई जा रही है. ऐसे में फिल्म के लिए धाकड़ कमाई होनी बहुत जरूरी है. वहीं, दूसरी ओर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च पटना के गांधी मैदान में किया गया, जो साउथ की फिल्मों के लिहाज से एक नई और बड़ी बात है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form