रोड पर गाड़ी चलाते समय जब रास्ते में टोल प्लाजा आता है, तो टोल टैक्स देने के लिए हम फ़ास्टैग का इस्तेमाल करते हैं. पहले टोल टैक्स देने के लिए लाइन में लगने की जरूरत होती थी. लेकिन फ़ास्टैग आने के बाद टोल टैक्स देना आसान हो गया. अब हमें लम्बे लाइन में खड़े होकर इंतजार करने की भी जरूरत नहीं होती है. बस कुछ हीं सेकंड में हमारा टोल टैक्स (tol tax) फ़ास्टैग के माध्यम से कट जाता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने पूरे देश में फ़ास्टैग को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में जिनके पास भी चार पहिया वाहन है या गाड़ी है, तो उन्हें फ़ास्टैग की जानकारी होगी.
सफ़र के दौरान अक्सर हमारी गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है, जहाँ टैक्स देने के लिए हम फ़ास्टैग का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है, वर्ना आपका फ़ास्टैग ब्लैकलिस्ट (fastag blacklist) हो सकता है या दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है. आज हम आपको फ़ास्टैग से जुड़े पांच नियमों के बारे में बतायेंगे.